शिक्षकों ने बेरहमी से पीट डाला छात्र ! चेहरे पर थप्पड़ों से गंभीर चोटें, डर से सहमा बच्चा; मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 05:00 PM (IST)
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक निजी स्कूल के दो शिक्षकों ने कक्षा 6 के छात्र को बेरहमी से पीट डाला। मासूम के मुंह पर गंभीर चोटें आई है। इस घटना के बाद बच्चा बुरी तरह सहम गया है। इस मामले की जानकारी पर परिजनों के होश उड़ गए। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के यह घटना यूपी के एटा जिले में से सामने आया है। जहां स्थित एक निजी स्कूल (सेंट पॉल्स स्कूल) के दो शिक्षकों पर छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि सेंट पॉल्स स्कूल में उनका बेटा आरव कक्षा 6 का छात्र है। मंगलवार को स्कूल परिसर में शिक्षक प्रवीन कुमार और हर्षित चौहान ने उनके बेटे आरव की बेरहमी से पिटाई की है। बताया कि बेटे के चेहरे पर थप्पड़ों से गंभीर चोटें आ गईं। घर पहुंचने पर मासूम ने परिजनों को आपबीती सुनाई थी। बताया गया कि बच्चे ने सोशल मीडिया पर किसी गलत वीडियो को लाइक किया था।
सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इधर, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव दास ने बताया कि छात्र के साथ मारपीट करने वाले दोनों शिक्षकों को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस घटना की जांच कर रही है।
