Uttarakhand: इस सरकारी अधिकारी को पद से हटाया, लगा गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 09:22 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने बुधवार को लालकुआं थाने में तैनात एक महिला उप निरीक्षक (एसआई) को कथित रूप से शिकायतकर्ता को धमकाने और आरोपी को बचाने के लिए कथित पक्षपातपूर्ण जांच के आरोप में निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर एसआई अंजू नेगी को निलंबित किया गया है। पीड़िता की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ0 मंजूनाथ टीसी से शिकायत की गई थी। जिसमें जांच अधिकारी पर उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने पिछले साल अपने पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की गंभीर धाराओं 351(3), 64(2)(एम) और 69 के तहत मामला दर्ज कराया गया था। ये धाराएं गैंगरेप और धोखे जैसे गंभीर अपराधों से संबंधित हैं।

महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने अपनी पिछली शादी और उस शादी से 13 और 11 साल के दो बच्चों के बारे में जानकारी छिपाई थी। मामले की जांच महिला निलंबित एसआई अंजू नेगी को सौंपी गई थी। हालांकि,शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि निष्पक्ष जांच करने के बजाय अधिकारी ने उस पर बार-बार दबाव डाला और आरोपी को बचाने की कोशिश की।

पीड़िता ने कहा कि आरोपी की पिछली शादी से बच्चों के बारे में जानकारी सहित महत्वपूर्ण तथ्यों को जानबूझकर जांच से हटा दिया गया था। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए। जांच में एसआई के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए, जिसके बाद निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News