उत्तराखंड में नशीली गोलियां बेच रहा था... पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 04:24 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने की दिशा में हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में कोतवाली मंगलौर पुलिस को नशे के सौदागरों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मंगलौर में गुरुवार को जांच अभियान के दौरान पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को रंगे हाथ दबोचते हुए उसके कब्जे से 192 नशीली गोलियां (ट्रामाडोल) बरामद कीं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। आरोपी का नाम शिवम पुत्र प्रताप है जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देवबंद के मंझौल गांव का रहने वाला है।
हरिद्वार में एक और स्मैक तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में अवैध मादक पदार्थों जैसे कि शराब, स्मैक, चरस, गांजा, नशीली दवाइयां आदि की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को थाना सिडकुल पुलिस ने 6.46 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा आदेशों के अनुपालन में थाना क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर आज पुलिस टीम ने राठौर प्लाजा के सामने जाने वाली सड़क, सिडकुल हरिद्वार से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 6.46 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
आरोपी के विरुद्ध थाना सिडकुल में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नीरज पुत्र बाबूराम के रूप में हुई है। वह थाना सिडकुल के रावली महदूद निवासी है।
