उत्तराखंड में सनसनीखेज मामला ! पत्नी की बेरहमी से हत्या, चाकू से सीने पर ताबड़तोड़ वार; फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 03:23 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या की गई है। आरोपी ने महिला के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि आरोपी मौके पर फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय के पवन विहार कॉलोनी में से सामने आया है। जहां 40 वर्ष राजेश राम लाबड़ का परिवार किराए के कमरे में रहता है। राजेश राम लाबड़ विकासखंड मूनाकोट के झूलाघाट के निकट स्थित कानड़ी गांव का रहने वाला है। वर्तमान में   महाराष्ट्र के पुणे में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है। इन दिनों से छुट्टी पर घर आया हुआ था। इसी बीच सुबह पत्नी नीलम उर्फ निर्मला देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई।

आरोप है कि राजेश राम लाबड़ ने पत्नी के सीने और गले पर चाकू से कई वार किए। जिससे उसके शरीर से खून बहने लगा। नीलम उर्फ निर्मला देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, आरोपी पति मौके पर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया गया कि दंपति के दो बच्चे भी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News