उत्तराखंड के Sub-Inspector ने खुद को मारी गोली... मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 01:58 PM (IST)

Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी और यूपी के श्रावस्ती जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक उपनिरीक्षक ने बुधवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी में उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह (57) बुधवार को अपनी बैरक में मौजूद थे। तभी बैरक से बारी बारी से दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। साथी जवान बैरक में पहुंचे तो वह बिस्तर पर लहूलुहान हालत में पड़े थे। बताया कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित धारचूला क्षेत्र के जयपुर गांव के मूल निवासी सिंह के सीने पर गोली लगी थी। सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी तैनाती श्रावस्ती जनपद के नेपाल सीमावर्ती भरथा रोशनगढ़ सीमा चौकी पर थी। मृतक एसएसबी जवान के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
आरंभिक जांच में परिजनों से मालूम हुआ कि नरेंद्र सिंह किसी पारिवारिक मसले को लेकर तनाव में रहते थे। उन्होंने बताया कि आरंभिक जांच के अनुसार पहली गोली चलने पर नहीं लगी तो उन्होंने दूसरी गोली चलाई, जो उनके सीने में लग गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आरंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सीने में गोली लगने से मृत्यु हुई है। चौरसिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन शव लेकर उत्तराखंड चले गए हैं।