Uttarakhand News... कुमाऊं की पहाड़ियों में आज से फिर सुनाई देगी हेली सेवा की गूंज

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 11:13 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड की पर्वतीय फिजां में हेलीकॉप्टर की शांत पड़ी गूंज शुक्रवार से पुन: सुनाई दे सकेगी। सीमांत धारचूला, पिथौरागढ़ और चंपावत को जोड़ने वाली हेली सेवा आज से फिर शुरू हो रही है।

हल्द्वानी से पिथौरागढ़, धारचूला और चंपावत के लिए केन्द्र सरकार की ओर से कुछ समय पहले हेली सेवा शुरू की गई थी। हेरिटेज सर्विस का छह सीटर हेलीकॉप्टर तीनों शहरों के लिए प्रतिदिन दो चक्कर लगाता रहा है। सीमांत वासियों को भी इस सेवा से काफी लाभ हो रहा था, लेकिन पिछले महीने रख-रखाव के नाम पर कंपनी ने इस सेवा को यकायक स्थगित कर दिया। हेरिटेस सर्विस के प्रबंधक मनीष भंडारी के अनुसार, स्थगित हेली सेवा को 07 जून से पुन: शुरू की जा रही है।

प्रबंधक ने बताया कि पिथौरागढ़, धारचूला और चंपावत के लिए 20 जून तक सप्ताह में तीन दिन (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) यह सेवा संचालित होगी। इसके बाद अगले दिन 21 जून से इस सेवा को सातों दिन नियमित कर दिया जाएगा। इस खबर के बाद दूर पहाड़ों के मायूस रहबासी लोगों में खुशी की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News