उत्तराखंड में दिल दहलाने वाली घटनाः कलयुगी पिता ने 2 साल के मासूम को छत से नीचे फेंका, ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 01:38 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने दो साल के बेटे को घर की छत से नीचे फेंक दिया। बताया गया कि व्यक्ति अपनी पत्नी से उसके मायके से दहेज लाने की मांग कर रहा था। जिसके पूरा नहीं होने पर गुस्साए पिता ने बच्चे को चोट पहुंचा दी। वहीं, मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
शादी के 5 दिन बाद ही पती और ससुराल वालों ने की थी दहेज की मांग
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मोहल्ला महेशपुरा जीत कॉलोनी की है। जहां निवासी उजमा की शादी 14 नवंबर 2022 को हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही पती और ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। जिस पर महिला ने कई बार अपने मायके से पैसे भी लाकर उन्हें दिए। ऐसे में थोड़ा समय सही निकल जाता। लेकिन, फिर बाद में पैसों की मांग करने लगते। इसी बीच महिला ने दो जुड़वा बच्चों एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया।
पति दहेज में 50 हजार की नकदी व बाइक की कर रहा था मांग
कहा कि इसके बाद भी ससुराल वालों में कोई बदलाव नहीं आया। वह लगातार महिला का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते रहे। इसी बीच चार जुलाई को पति दहेज में 50 हजार की नकदी व बाइक की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान पास में ही खेल रहा मासूम मां के साथ मारपीट होते देख रोने लगा। जिस पर पिता आग बबूला हो उठा। आरोप है कि वह बेटे को खींच कर घर की छत पर ले गया। जहां उसने मासूम को नीचे फेंक दिया। इस दौरान बच्चा खून से लथपथ हो गया।
बेटे के सिर की टूटी हड्डी और सिर में जमा है खून-डॉक्टर
आनन-फानन में मासूम को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। डॉक्टर ने बताया कि उसके बेटे के सिर की हड्डी टूट गई है और सिर में खून जम गया है। इसके बाद महिला ने आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। बताया कि थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर महिला ने अपनी फरियाद एसएसपी के सामने रखी। एसएसपी ने पुलिस को मामले में जांच कर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।