अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की भारी कमी, संचालन पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 08:52 AM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की भारी कमी अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, कॉलेज में 90 स्वीकृत पदों के मुकाबले केवल 54 फैकल्टी ही सेवाएं दे रही हैं। इसके चलते कॉलेज के संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने जानकारी दी है कि पिछले महीने 4 इंटरव्यू आयोजित किए गए थे और जल्द ही 4 नई फैकल्टी कॉलेज में शामिल होंगी। जिससे कुल संख्या बढ़कर 58 हो जाएगी। हालांकि, 90 पदों की तुलना में यह संख्या अभी भी कम है। जिससे कॉलेज के संचालन पर असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि फैकल्टी की इस कमी से मेडिकल छात्रों की पढ़ाई और शोध पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

वहीं आगे कहा कि कॉलेज प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही शेष पदों को भी भरा जाएगा। ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News