देहरादून के कालसी में सनसनीखे़ज मामला, संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 10:22 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून के कालसी में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया गया कि घटनास्थल के पास हिमाचल प्रदेश नंबर का एक लोडर वाहन भी मिला। फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तहसील क्षेत्र के कोटी-क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पर हुई है। जहां सुदोई खड्ड में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को खड्ड में बाहर निकाला। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। वहीं, घटनास्थल के पास हिमाचल प्रदेश नंबर का एक लोडर वाहन बरामद किया गया।

पुलिस ने वाहन में मिले दस्तावेजों के आधार पर शिमला के रानवी गांव में संपर्क किया। लेकिन, मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी हैं। फिलहाल, शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News