देहरादून में भारी बारिश के अलर्ट के बीच आज स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 08:01 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले में गरज के साथ भारी बारिश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने यहां जारी एक आदेश में कहा है कि एनडीएमए द्वारा देहरादून के लिए भारी बारिश का ‘आरेंज अलर्ट' जारी किया गया है, जिसे देखते हुए शुक्रवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News