हरिद्वार में शिक्षा सत्र के पहले दिन ही नहीं खुला School, जानिए वजह
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 12:30 PM (IST)

हरिद्वारः आज यानी 1 अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में शिक्षा सत्र के पहले दिन ही स्कूल नहीं खुला है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार में स्थित ज्वालापुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ताला लटका मिला। सूत्रों की मानें तो शिक्षा सत्र के पहले दिन ईद के उपलक्ष्य में सभी अध्यापकों ने सामूहिक अवकाश लिया है। इसके चलते सत्र के पहले दिन ही स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई।
आपको बता दें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय की मुस्लिम प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों द्वारा लिए गए सामूहिक अवकाश के चलते स्कूल बंद रहा।