अल्मोड़ा में खुला SBI का हाउस लोन सेंटर कार्यालय, जिलावासियों को मिलेगा भरपूर फायदा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 10:53 AM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ावासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अल्मोड़ा में भारतीय स्टेट बैंक का हाउस लोन सेंटर कार्यालय खुल गया हैं। वहीं इस कार्यालय का उद्घाटन स्टेट बैंक के दिल्ली मंडल के महाप्रबंधक दीपेश राज ने किया। इसमें लोगों को अब जिले में ही बैंक संबंधी अधिक सुविधाएं मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा जिले में हाउस लोन सेंटर कार्यालय के खुलने से अब अल्मोड़ा सहित बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जिले के होम लोन संबंधी पत्रावली का कार्य भी अल्मोड़ा से निष्पादित किया जाएगा। दरअसल, यहां कार्यालय खुलने से पहले होम लोन की सारी पत्रावली हल्द्वानी भेजी जाती थी। इसमें आने-जाने में काफी समय लग जाता था। वहीं एसबीआई महाप्रबंधक ने बताया कि अब सभी जिलावासियों के समय की बचत होगी और हाउस लोन संबंधी सभी कार्य अल्मोड़ा से ही संपादित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा के निकटतम क्षेत्रों को भी इस का भरपूर फायदा होगा।