"पौष्टिक एवं औषधीय गुणों से भरपूर मशरूम को मिड-डे-मील में किया जाए शामिल", दिव्या रावत ने स्वास्थ्य मंत्री से की मांग

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 04:10 PM (IST)

देहरादूनः मशरूम के क्षेत्र में कार्य कर रही उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाली मशरूम ब्रांड अम्बेसडर का खिताब प्राप्त दिव्या रावत ने बुधवार को राज्य के शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत से भेंट की। दिव्या रावत ने उन्हें नव वर्ष की बधाई देते हुए स्कूलों में वितरित होने वाले मध्याह्न भोजन (मिड-डे-मील) में मशरूम को भी शामिल करने की मांग की।

दिव्या रावत ने कहा कि मशरूम पौष्टिक एवं औषधीय गुणों से भरपूर है और महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। दिव्या ने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी मिड डे मील के अंतर्गत विद्यालयों में छात्र और छात्राओं को मध्याह्न भोजन में मशरूम को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि ये एक पौष्टिक आहार है और काफी लोकप्रिय भी है।

रावत ने कहा कि मिड-डे-मील में मशरूम शामिल करने पर बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा। साथ ही जो लोग मशरूम उत्पादन कर रहे हैं, उनका उत्साहवर्धन भी होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News