Uttarakhand News... उत्तराखंड उच्च न्यायालय को मिले नए जस्टिस, आशीष नैथानी होंगे न्यायाधीश
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 09:26 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के उच्च न्यायिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और उच्च न्यायालय के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी हाईकोर्ट के नए न्यायाधीश होंगे। केन्द्र सरकार की ओर से उन्हें उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव जगन्नाथ श्रीनिवास की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आशीष नैथानी को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। कुछ समय पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाले कॉलेजियम ने उन्हें उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की थी। इससे पहले वह उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति के साथ ही उच्च न्यायालय में जजों की संख्या 08 हो जाएगी।