Almora News: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, हुआ भव्य स्वागत
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 01:52 PM (IST)
अल्मोड़ाः 38वें राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल यात्रा आज अल्मोड़ा पहुंची। आरसीएम माल के पास तेजस्विनी मशाल यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वहीं, डीएम आलोक कुमार पांडेय व एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मशाल जुलूस को आगे के लिए रवाना किया गया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल यात्रा अल्मोड़ा पहुंची है। जहां, ढोल दमाऊ की थाप व छोलिया नृतकों की रंगारंग प्रस्तुती के बीच मशाल यात्रा माल रोड होते हुए अल्मोड़ा मुख्य बाजार के लिए निकली। जिसके बाद आगे सोमेश्वर के लिये रवाना हुई। इस दौरान शुभंकर मौली के साथ लोगों व स्कूली बच्चो ने खूब सेल्फी भी ली। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता अल्मोड़ा में होनी प्रस्तावित है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।
बता दें कि उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित किए जाने हैं। इससे पूर्व राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा प्रदेश के 13 जनपदों में भ्रमण कर रही है। साथ ही यह मशाल यात्रा राष्ट्रीय खेलों में आम जन की सहभागिता बढ़ाने और खेलों के सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों और लोगों को प्रेरित भी कर रही है।