Road Accident in Uttarakhand: अनियंत्रित जीप ने कई वाहनों को रौंदा, उड़े परखच्चे ; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 02:42 PM (IST)
मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में मंगलवार को सड़क हादसा हुआ। जहां एक अनियंत्रित जीप ने कई वाहनों को रौंद दिया। हादसे में तीन कारें और एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हुई है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हनीमून होटल के पास हुई है। जहां अनियंत्रित होकर एक जीप होटल की पार्किंग में जा घुसी। इस दौरान जीप ने तीन कारों को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, पास में खड़ी एक स्कूटी भी जीप की चपेट में आ गई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त वाहनों में कोई मौजूद नहीं था। ऐसे में जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। जीप चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि कि अचानक गाड़ी का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
