Road Accident in Uttarakhand: रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 09:54 AM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बृहस्पतिवार को सड़क हादसा हुआ। जहां नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर हुई। बताया गया कि लोहे से लदा ट्रक बस से टकराया। हादसे के दौरान बस यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर लोधिया के पास हुई है। जहां बृहस्पतिवार को लोहे के एंगल से लदा एक ट्रक रोडवेज बस से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के शीशे टूट गए और लोहे के एंगल अंदर जा घुसे। घटना में जनहानि की कोई सूचना नहीं है। बताया गया कि रोडवेज बस हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रही थी।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की है। घटना में बस को नुकसान पहुंचा है। जबकि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
