रुड़की में सड़क हादसाः रोडवेज बस और बाइक की भीषण टक्कर, दो छात्रों की मौत; एक गंभीर घायल

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 10:09 AM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड में रुड़की के सीमापवर्ती रामपुर में बुधवार देर रात रोडवेज बस और बाइक की भीषण टक्कर में दो इंटर के छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह हादसा उस समय हुआ जब बीएसएम कॉलेज के तीन छात्र एक बाइक पर सवार होकर भगवानपुर की ओर जा रहे थे और उन्होंने एक टेंपो को ओवरटेक किया, तभी सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, दूसरा अस्पताल में दम तोड़ गया, जबकि तीसरे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया।

मृतकों की पहचान सूरज पुत्र गुलाब सिंह निवासी सालियर साल्हापुर और अमित पुत्र रिंकू निवासी नन्हेड़ा के रूप में हुई है। घायल सोनी पुत्र सुनील निवासी नन्हेड़ा का उपचार जारी है। दिवाली की तैयारियों में जुटे परिवारों पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News