ऋषिकेशः कम नहीं हो रही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें... अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में लगे गो बैक के नारे

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 10:50 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। दरअसल, मंत्री प्रेमचंद द्वारा सदन में पहाड़ियों पर दिए गए बयान की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। सदन से सड़क तक मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की खुद की विधानसभा में भी गो बैक के नारे लगने लगे हैं।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल छिद्दरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन में पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों ने मंत्री अग्रवाल के खिलाफ गो बैक के जमकर नारे लगाए। यूकेडी नेता मोहन असवाल, समाजसेवी हिमांशु पंवार व अन्य लोगों ने प्रेमचंद अग्रवाल के छिद्दरवाला पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अग्रवाल को पहाड़ विरोधी बताते हुए गो बैक के नारे लगाए।

PunjabKesari

बता दें कि उत्तराखंड के इतिहास में शायद ही किसी नेता के इतने पुतले फूंके गए होंगे। अब मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की खुद की विधानसभा में भी गो बैक के नारे लगने लगे हैं। ऐसे में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें और बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News