तार में फंसी मिली उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, 70 साल पहले माना जा चुका था विलुप्त

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 04:39 PM (IST)

उत्तराखंड के सोमेश्वर में करीब 70 साल से विलुप्त मानी जा चुकी उड़ने वाली गिलहरी (woolly squirrel) देखने को मिली है, यह गिलहरी तारों में फंसी हुई थी, जहां स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे तार से निकाला गया, जिसके बाद वह गिलहरी उड़ गई…

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

Recommended News