Dehradun: हनीट्रैप में फंसा नेवी अफसर ! शिक्षक की पत्नी समेत 3 पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 01:39 PM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नेवी अफसर को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई। इसके बाद आरोपियों ने अधिकारी से 1 करोड़ की मांग रखी। आरोपियों ने आईआईटी रुड़की में दाखिला कराने का झांसा देकर 17.80 लाख रुपए ठग लिए। लेकिन, प्रवेश नहीं मिलने पर जब पैसे वापिस मांगे तो हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला राजधानी देहरादून में से सामने आया है। जहां एक नेवी अफसर को हनीट्रैप में फंसाया गया। नेवी अधिकारी से 1 करोड़ की मांग की गई है। आरोप है कि दून इंटरनेशनल स्कूल पौधा के शिक्षक रविंद्र सैनी, उसकी पत्नी सिद्धि कपूर और राजेश कुमार (अन्य साथी) ने आईआईटी रुड़की में उनकी बेटी को मिनिस्ट्री कोटे में दाखिला कराने का झांसा देकर 17.80 लाख रुपए ठग लिए।
दरअसल, नेवी अफसर की बेटी इसी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है। निजी स्कूल का ही एक शिक्षक रविंद्र सैनी उनकी बेटी को घर में ट्यूशन पढ़ाने आता था। इस दौरान शिक्षक ने पूरे परिवार को झांसे में लिया और बेटी को आईआईटी रुड़की में मिनिस्ट्री कोटे में दाखिला कराने की बात कही। बताया कि इसके लिए कुल खर्च 22 लाख रूपये लगेगे। आरोप है कि शिक्षक ने परिवार से 17.80 लाख रुपए की रकम ली।
आरोप है कि शिक्षक ने अपने दोस्त राजेश कुमार का राजनीतिक परिचय दिया था। जिससे वह इनके झांसे में आ गए। इसके बाद दाखिला नहीं मिलने पर शिक्षक के साथ संपर्क किया। लेकिन, वह पैसे वापस देने को तैयार नहीं हुए । बल्कि शिक्षक की पत्नी ने नेवी अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
