UK News: 16 साल के किशोर ने की आत्म*हत्या, मौत का कारण स्पष्ट नहीं; आखिरी बार दोस्तों संग मोबाइल पर खेला था गेम
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 03:25 PM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 16 साल के किशोर ने आत्म*हत्या की है। सूत्रों के मुताबिक किशोर ने आखिरी बार दोस्तों संग मोबाइल पर गेम खेला था। इसके बाद जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई है।
घटना बुधवार सुबह की बताई गई है। जब मां ने बेटे के लिए खाना बनाया। इसके बाद मां घर से बाहर काम पर चली गई थी। बताया कि महिला निजी स्कूल में स्टाफ वर्क का कार्य करती हैं। जबकि पिता दिल्ली में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करते है। घर में उनकी 14 साल की बेटी और 16 वर्षीय बेटा मौजूद था। दोनों भाई-बहन ने एक साथ खाना खाया। सूत्रों से पता चला है कि किशोर खाना खाने के बाद दोस्तों के साथ मोबाइल पर गेम खेलने गया था। घर लौटते ही कमरे में चला गया और सल्फास खा लिया है। बेटी ने तुरंत घटना की जानकारी फोन पर अपनी मां को दी।
इस घटना की सूचना पर तुरंत मां घर पर पहुंची। आनन-फानन में गंभीर हालत में बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में बुधवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में होशियार था। स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। लेकिन, उन्हें नहीं मालूम था कि बेटा कोई ऐसा खौफनाक कदम उठा सकता है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया कि मौत के कारणों के बारे में पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। परिजनों के अनुसार मूल रूप से बागेश्वर के समा गांव निवासी परिवार वर्षों पूर्व बिंदुखत्ता रहने आ गए थे। बेटे की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
