रुड़की में निर्माणाधीन पुल गिरने से लोक निर्माण विभाग पर उठ रहे सवाल, विधायक ने दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 09:31 AM (IST)
रूड़कीः उत्तराखंड के रूड़की में गंगनहर पर निर्माणाधीन पुल गिरने से लोक निर्माण विभाग पर सवाल उठ रहे है। दरअसल, यह पुल रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की संस्तुति पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाया जा रहा था। इसी बीच अचानक से गंगनहर में पानी आने के साथ ही निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गंगनहर में गिर गया। हालांकि पुल गिरने से किसी की जनहानि नहीं पहुंची है। इसके चलते रुड़की विधायक ने पुल गिरने पर जांच के आदेश दिए है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते गुरुवार के दिन निर्माणाधीन पुल अचानक से गंगनहर में पानी आने के साथ ही गिर गया। इस दौरान पुल गिरने से किसी को जनहानि नहीं पहुंची है, लेकिन लोक निर्माण विभाग पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर लोक निर्माण विभाग किस तरह से इस पुल का निर्माण कर रहा था, कि पुल अचानक से भरभरा कर गिर गया। बताया गया कि यह पुल गिरने की घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी रुड़की में पुल गिरने की घटना हो चुकी है। ऐसे में सवाल यह उठता है, क्या लोक निर्माण विभाग जनता की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है? वहीं अब रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि पुल गिरने के मामले में जांच कराई जाएगी।
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि गंगनहर पिछले बीस दिनों से बंद थी और जैसे ही इसमें पानी छोड़ा गया तो पुल का शटरिंग भरभराकर गिर पड़ा। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही इसे बड़ी सावधानी के साथ इंजीनियरों कि देखरेख में ठीक कराया जाएगा। प्रदीप बत्रा ने यह भी कहा कि अब बरसात के बाद रूड़की शहर में सभी निर्माण कार्य तेजी से हो रहे है। इसके अतिरिक्त इन सभी कार्यों के चलते किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।