उत्तराखंड में वनाग्नि से निपटने के लिए वन विभाग की तैयारी शुरू, घटनाओं पर नियंत्रण के लिए बनाया प्लान

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 09:35 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड वन विभाग ने वनाग्नि से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत विभाग की ओर से फायर अलर्ट सिस्टम से सरपंचों को जोड़ा जा रहा है।

दरअसल, उत्तराखंड वन विभाग ने वनाग्नि से निपटने के लिए एवं आग की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए प्लान बनाया है। वहीं, इस संबंध में अपर प्रमुख वन संरक्षक वनाग्नि नियंत्रण निशांत वर्मा ने जानकारी दी है कि एफएसआई के फॉरेस्ट फायर अलर्ट सिस्टम से अधिकारियों के साथ ही वन पंचायतों के सरपंचों और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जोड़ा जा रहा है। राज्य में वनाग्नि सूचना प्रबंधन प्रणाली को और बेहतर करने के लिए फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल एप भी विकसित किया गया है। इससे रिस्पांस टाइम को और कम किया जा सकेगा।

वहीं,वन संरक्षक अधिकारी ने कहा कि इस दौरान विभाग की कोशिश है कि आगामी सीजन में जंगल की आग की घटनाओं पर नियंत्रण रहे। इसके लिए यह प्रयास किए जा रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News