उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज, BJP ने इन नेताओं को सौपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 02:05 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। इसी बीच उत्तराखंड भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं के लिए चुनाव प्रभारी घोषित कर दिए हैं। बुधवार को पार्टी कार्यालय से इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है।



प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ओर से प्रभारियों की नियुक्ति की गई। जिसके तहत देहरादून में कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में दान सिंह रावत, हरिद्वार में ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की में राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार राकेश गिरी, श्रीनगर रमेश गाड़िया, पिथौरागढ़ गोविंद पिलखवाल, अल्मोड़ा प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर दीपक मेहरा, हल्द्वानी मनोज पाल, काशीपुर तरुण बंसल वहां के निगम चुनाव प्रभारी की भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसी के साथ ही पार्टी ने 45 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत के लिए चुनाव प्रभारी की घोषणा की है।



बीजेपी मीडिया प्रभारी ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतर रही है और आरक्षण पर स्थिति साफ हो जाने के बाद प्रत्याशी चयन की कवायद भी शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News