ऊधमसिंह नगर में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 07:10 PM (IST)

बाजपुर/नैनीताल: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में मोबाइल दुकान में दो दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संबंध में दो चोरों को गिरफ्तार किया है। 

उधमसिंह नगर पुलिस की ओर से बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि विगत 17 सितम्बर की रात को बरहैनी के मुख्य बाजार स्थित सैनी इलैक्ट्रोनिक्स में चोरों ने सेंध लगा कर लाखों मूल्य के 29 मोबाइल सेट और अन्य सामान चोरी कर लिया था। बाजपुर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पुलिस चोरों तक जा पहुंची। पुलिस ने दो आरोपियों अभिषेक सिंह और उदय सिंह निवासीगण बरहैनी, बाजपुर को आज नमूना भैंसिया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपियों के पास से लूटे गए 25 मोबाइल के साथ अन्य सामान और कुछ नकदी भी बरामद हुई है। आरोपी बुधवार को मोबाइल सेटों को बेचने के लिए रामपुर जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि पैसे की तंगी के चलते दोनों ने चोरी की योजना बनाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News