चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, 1600 नशीले इंजेक्शन के साथ 1 कार बरामद; तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 02:30 PM (IST)

ऊधम सिंह नगर : उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा पुलिस तथा एस टी एफ संयुक्त टीम द्वारा नशीले पदार्थों के तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर एक नशा तस्कर के पास से 1600 इंजेक्शन के साथ एक कार भी बरामद की है। जिससे वह नशे के कारोबार में प्रयोग करता था। बता दें कि आरोपी बरेली से नशे की खेप ला रहा था। 

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किच्छा कोतवाली पुलिस और एस टी एफ ने किच्छा के पंतपुरा तिराहा के पास घेराबंदी करते हुए यूपी की ओर से एक आल्टो कार से नशे के 1600 इंजेक्शन बरामद किए है। बताया गया कि आरोपी बरेली से नशे की खेप ला रहा था। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं, वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशे की बड़ी खेप को पकड़ा है। साथ ही घटना में प्रयोग करने वाला वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

बता दें कि आरोपी की पहचान वीरपाल गंगवार पुत्र हरीश कुमार निवासी बरेली के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News