पुलिस और SOG की टीम ने 4 नशा तस्करों को पकड़ा, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और स्मैक बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 04:15 PM (IST)

हल्द्वानी : लालकुआं पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम ने नशे के खिलाफ सुभाष नगर बैरियर पर सघन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने 4 नशा तस्करों के पास से 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। साथ ही मौके पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ लालकुआं कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

वहीं, पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि नशे के इंजेक्शन और स्मैक तस्कर बरेली से खरीद कर लाए थे। बताया गया कि चारों तस्कर बनभूलपुरा के रहने वाले हैं। इसके अतिरिक्त बरामद स्मैक की कीमत 15 लाख 60 हजार बताई गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News