सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 10:26 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालु तड़के चार बजे से ही हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

दरअसल, हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का खास महत्व माना गया है। सोमवती अमावस्या के दिन स्नान, दान,पूजा पाठ और पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण पीपल के वृक्ष की पूजा खासतौर पर की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, सोमवती अमावस्या के दिन जपतप, स्नान, दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं। इसके चलते हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। वहीं, इस भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस दौरान प्रशासन की ओर से भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के व्यापक उपाय किए गए हैं ताकि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

सोमवती अमावस्या पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि गंगा स्नान और पूजा पाठ करके उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। इस मौके पर पहुंचे सभी श्रद्धालु मां गंगा से देश में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News