देहरादून में बारिश से हाहाकार! चार मकान पूरी तरह ध्वस्त, प्रशासन पर उठ रहा ये सवाल
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 09:30 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बारिश ने कहर बरपाया है। दरअसल, यहां स्थित ग्राम पंचायत ढकरानी में चार लोगों के कच्चे मकान पूरी तरह ध्वस्त हुए है। घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई। साथ ही उनसे आर्थिक मदद मांगी गई। लेकिन, कोई भी सरकारी अधिकारी आपदा पीड़ितों का हाल जानने नहीं पहुंचा।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला ग्राम पंचायत ढकरानी में से सामने आया है। जहां भारी बारिश के कारण ढकरानी निवासी सतीश कश्यप, तारावती, बलराम और बबीता के कच्चे मकान गिरे है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि उन्होंने तहसील प्रशासन से मदद मांगी है। लेकिन, कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी उनके घरों का मुआयना करने नहीं आया।
ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार सूचना देने के बाद भी तहसील प्रशासन से कोई अधिकारी-कर्मचारी उनका हाल जानने नहीं पहुंचा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की सुध लेने की गुहार लगाई है। वहीं, तहसीलदार विवेक राजौरी का कहना है कि क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर भेजा जाएगा। साथ ही आपदा से नुकसान की रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।