Rishikesh: एम्स में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोप में नर्सिंग अधिकारी गिरफ्तार, हंगामे के बाद हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 04:05 PM (IST)

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में एक महिला डॉक्टर से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में मंगलवार को एक नर्सिंग अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार ने महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ रविवार शाम अस्पताल परिसर में की। उनके अनुसार आरोपी ने महिला डॉक्टर को अश्लील एसएमएस भी भेजे। 

इस घटना सामने आने के बाद अस्पताल के ‘रेजीडेंट' डॉक्टरों ने रोष जताया और ‘डीन एकेडेमिक्स' के दफ्तर के बाहर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया जिसके बाद सोमवार शाम को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News