गुरुद्वारा रीठा साहिब जा रहे श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 04:10 PM (IST)

चंपावत/नैनीताल: उत्तराखंड के चंपावत स्थित गुरुद्वारा रीठा साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ कथित मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के अनुसार विगत नौ जून को श्री रीठा साहिब गुरूद्वारा जा रहे कुछ श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। 

आरोप है कि आपसी विवाद के बीच कुछ बारातियों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी थी। पीड़ित श्रद्धालु भूपेन्द्र सिंह की ओर से लोहाघाट थाना में संजय फर्त्याल, दीपक एवं अन्य सात आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में कुछ दिन पहले गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने भी चंपावत जिला प्रशासन से मिल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 

गणपति के अनुसार, एक आरोपी दीपक सिंह देऊपा उर्फ टोपी निवासी गंभीर गांव थाना लोहाघाट, चंपावत को बाराकोट जाने वाली रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News