डोभाल चौक हत्याकांड के आरोपी की संपत्ति पर अब बुलडोजर चलाएगी पुलिस, 7 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 02:36 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डोभाल चौक हत्याकांड  को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। पुलिस अब मुख्य आरोपी देवेंद्र भारद्वाज की संपत्ति पर बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई करने की तैयारी में है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोभाल हत्याकांड के 7आरोपियों की संपत्ति की जांच के आदेश दिए थे, जिसमें देवेन्द्र शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज को प्रशासन ने नोटिस भेजा गया था। इसमें कहा गया कि अवैध तरीके से जमीन पर किए गए कब्जे के 3 हफ्ते में हटा लो, नहीं तो सरकार बुलडोजर की कार्रवाई करेगी।

बता दें कि 16 जून को रवि बडोला व उसके दो साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी, जिसमें 7 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika