Chardham Yatra: हर दिन बन रहा नया कीर्तिमान, 18 दिनों में 5,09,688 श्रद्धालु पहुंचे Kedarnath

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 11:39 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड स्थित भगवान शंकर के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या लगातार नया कीर्तिमान रच रही है। दस मई को ग्रीष्मकालीन दर्शनों के लिए कपाट खुलने के बाद मंगलवार पूर्वाह्न तक मात्र अठारह दिन में यहां 1,71,035 भक्तों ने हेलीकॉप्टर, घोड़ा, खच्चर एवं डंडी-कंडी के माध्यम से और 3,38,653 श्रद्धालुओं ने पैदल पहुंचने के साथ कुल 5,09,688 श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए हैं।

जिला सूचना अधिकारी, रुद्रप्रयाग, रति लाल शाह ने बताया कि बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी न हो तथा श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन निरंतर व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि धाम में अब तक 22 हजार 394 श्रद्धालुओं ने हेली सेवा के माध्यम से बाबा केदार के दर्शन किए हैं तथा 1,35,008 श्रद्धालुओं द्वारा घोड़-खच्चरों के माध्यम से तथा 5,211 श्रद्धालुओं ने डंडी के माध्यम से एवं 8,422 श्रद्धालुओं ने कंडी के माध्यम से बाबा केदार के दर्शन किए हैं, इसके अलावा, 3,38,653 श्रद्धालुओं ने पैदल ट्रेक रुट से चलकर केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News