अल्मोड़ा में लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, जिला प्रशासन ने सभी तहसीलों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 11:06 AM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। मैदानों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच जनपद अल्मोड़ा में मूसलाधार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित होने की खबर सामने आई है। इस दौरान बारिश के चलते जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-क़वारब के बीच अवरूद्ध हो गया है।

जानकारी के अनुसार जनपद अल्मोड़ा में लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-क़वारब के बीच अवरूद्ध हो गया है। इसी के साथ राज्य मार्ग रानीखेत-मोहान के पास पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण मार्ग बंद हो गया है। वहीं जनपद की 4 ग्रामीण सड़कें पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण बाधित है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी तहसीलों को भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने की अपील की है। फिलहाल मोटर मार्ग को खोलने का कार्य जारी है। गनीमत रहा कि जनपद में अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News