नैनीताल प्रशासन की अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक झुग्गियों को किया ध्वस्त
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 09:49 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार को गौला नदी के किनारे अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनीताल जिला प्रशासन और वन विभाग ने वन भूमि पर बनी 100 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। वन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई।
हल्द्वानी की तहसीलदार मनीषा बिष्ट के अनुसार वन भूमि पर कई अस्थायी और स्थायी निर्माण किए गए हैं। राजपुरा के पास गौला नदी, टनकपुर खनिज निकासी गेट और हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हुआ है। हमने 134 झुग्गी-झोपड़ियों और 1,000 से अधिक स्थायी अतिक्रमणों की पहचान की गई है। ये सभी तराई पूर्वी और हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत हैं। गौला नदी के किनारे लगभग 130 अवैध झोपड़ियां थीं। पहले भूमि खाली करने और अतिक्रमण हटाने के लिए सार्वजनिक घोषणा की गई, जिसमें अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया।
इसके बाद सोमवार को 100 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया है, जबकि 30 झुग्गियों को अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही हटा दिया। वन विभाग के सहयोग से अब सभी झुग्गी संरचनाओं को हटा दिया गया है। केवल स्थायी निर्माण बचे हैं। उन्हें हटाने से पहले उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।