Mussoorie: सिद्धपीठ भद्रराज मंदिर में अमर्यादित वस्त्रों को पहनकर आने पर लगी पाबंदी, मंदिर कमेटी ने जारी किया फरमान

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 09:31 AM (IST)

मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ भद्रराज मंदिर से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर मंदिर प्रबंधक कमेटी (Temple Management Committee) ने महिलाओं, युवतियों और पुरुषों के लिए अनोखा फरमान जारी किया है। जिसमें मंदिर परिसर में जींस, स्कर्ट-टाप और कटे-फटे कपड़े पहन कर आने पर रोक लगा दी है। जिसे लेकर मंदिर कमेटी द्वारा यह फरमान जारी करते हुए मंदिर परिसर में नोटिस भी चस्पा कर दी है।

मसूरी में सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ भद्रराज मंदिर भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलभद्र जिन्हें बलराम भी कहा जाता है उनके नाम से स्थापित है। मंदिर मसूरी से करीब 10 किलोमीटर दूरी 7,267 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। लेकिन, इस बार मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं द्वारा अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने पर रोक लगा दी है। अगर कोई अमर्यादित वस्त्र पहनकर आता है तो मंदिर समिति उन्हें धोती उपलब्ध कराएगी।

बता दें कि मंदिर समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। भद्रराज मंदिर समिति बिन्हार जौनपुर मसूरी, पछवादून ने श्रद्धालुओं मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर आने का आग्रह किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News