मां की शर्मनाक करतूत ! 1.5 लाख में बेटी को बेचा, खरीदार ने अवैध संबंध बनाए और मारपीट की
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 01:47 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी मां ने अपनी बेटी को 1.5 लाख में बेच दिया। आरोप है कि खरीदार ने उसके साथ अवैध संबंध बनाए और मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया कि उसकी मां ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर उसे विशाल ठाकुर निवासी अलीगढ़ सासरी कौमरी उत्तर प्रदेश को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। घटना चार साल पहले की बताई गई है। जब वह नाबालिग थी। बताया कि खरीदार ने उसे पत्नी के रूप में रखा। उसके साथ दो साल तक अवैध संबंध बनाए और मारपीट की। इसके बाद लड़की किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर हरिद्वार पहुंची। यहां पर वह किसी कंपनी में काम करने लग गई। इस दौरान उसने कंपनी ने काम कर रहे एक युवक से शादी की।
आरोप है कि उसकी मां और आरोपी विशाल ठाकुर ने फिर से उसके साथ मारपीट की है। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
