भाजपा नेता की भतीजी से मारपीट ! शिक्षिका पर गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 02:46 PM (IST)
ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां भाजपा नेता शिवकरण कोली की भतीजी के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि रंपुरा के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने उनकी भतीजी की पिटाई की थी। जिस पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत के लिए कई चक्कर लगाए। लेकिन, उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले की जानकारी पर विधायक थाने में पहुंचे और पुलिस को नसीहत दी।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला रंपुरा के एक निजी स्कूल में से सामने आया है। जहां भाजपा के बूथ अध्यक्ष शिवकरण कोली की भतीजी की बेरहमी से पिटाई की गई है। मामले में परिजनों ने पुलिस थाने के कई चक्कर लगाए। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे गुस्साए विधायक पुलिस चौकी पहुंच गए। यहां उन्होंने संबंधित मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस को रवैया सुधारने की नसीहत दे डाली। कहा कि उनकी सरकार में मनमानी नहीं चलेगी। विधायक मे मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
ये है मामला-
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले वार्ड नंबर 24 निवासी राहुल की बेटी के साथ स्कूल में मारपीट की गई। बताया कि उनकी बेटी कक्षा चौथी की छात्रा है। परिजनों का आरोप है कि एक शिक्षिका ने बेटी की बुरी तरह पिटाई की है। जिसमें बच्ची के कान को अधिक नुकसान पहुंचा है। उसे सुनाई देने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस में आरोपी शिक्षिका के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे। लेकिन, पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
