हल्द्वानी में पत्रकार से मारपीट... और फिर 20 फीट गहरे नाले में फेंका, प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:31 PM (IST)
हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण पर धामी सरकार का बुलडोज़र गरजा है। लेकिन ये एक्शन तब हुआ ज़ब कल शाम अवैध अतिक्रमण की रिपोर्टिंग करने गए एक पत्रकार को दबंगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, और उसको 20 फीट गहरे नाले में फेंक दिया। फिलहाल घायल पत्रकार की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इस घटना की जानकारी पर जिला विकास प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है। इस पूरे मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन हल्द्वानी के मेयर ने इस अवैध अतिक्रमण पर प्राधिकरण और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला हल्द्वानी के ऊंचापुल इलाके में से सामने आया है। जहां अवैध अतिक्रमण को कवर करने गए रिपोर्टर के साथ जमकर मारपीट की गई। इसके बाद दबंगों ने उसे गहरे नाले में फेंक दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आज़ यानी बुधवार सुबह प्राधिकरण और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जहां अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोज़र चलाया है। वहीं, प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के मामले को लेकर हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने प्राधिकरण पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस अवैध अतिक्रमण को चार दिन पहले जिला विकास प्राधिकरण ने सही बताया था। तो अब उस अवैध अतिक्रमण पर प्राधिकरण का बुलडोजर क्यों चला? उन्होंने कहा हल्द्वानी में इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेयर ने कहा कि अवैध अतिक्रमण की जांच होनी चाहिए और कार्यवाही ऐसी होनी चाहिए कि भविष्य में कोई भी आदमी इस तरह का दुस्साहस करने का प्रयास न करें।
