मोदी सरकार राहुल के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रही है: यशपाल आर्य
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 10:04 AM (IST)
नैनीताल: उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रही है। आर्य ने कहा कि इसके बावजूद राहुल गांधी झुकेंगे नहीं और बेखौफ होकर अडानी और मोदी के रिश्तों को बेनकाब करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें- हरिद्वारः दीक्षांत समारोह में शामिल हुए शाह, कहा- दीक्षा लेकर नए जीवन की शुरुआत करने के लिए बधाई
ये भी पढ़ें- आज अल्मोड़ा आएंगे उत्तराखंड के मुख्य सचिव, विभिन्न विकास योजनाओं का करेंगे निरीक्षण
"भाजपा जानबूझकर संसद की कार्रवाई को बाधित कर रही है"
आर्य ने कहा कि इसी साल 7 फरवरी को गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडाणी के बारे में 2 सवाल पूछे थे जिनका जवाब आए तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अडानी से क्या संबंध हैं और अडानी की कंपनी में किसके पैसे लगे हैं। इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है और वह चीनी नागरिक कौन है?
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा- राहुल गांधी के खिलाफ साजिश का जनता देगी जवाब
ये भी पढ़ें- स्वामी रामदेव ने अपने 29वें संन्यास दिवस पर रचा नया इतिहास, आचार्य बालकृष्ण ने 500 ब्रह्मचारियों को दी दीक्षा
उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी पर संसद में खुलासे के कांफ्रेंस नेता पर ठीक 9 दिन बाद मानहानि का मुकदमा फिर से शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर संसद की कार्रवाई को बाधित कर रही है जो कि अडानी को बचाने के लिए एक रणनीति है।