विधायकों को हर दिन बोलने का अवसर दिया, सदन की गरिमा बनाए रखना प्राथमिकता : ऋतु खंडूरी भूषण

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 12:39 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल मामले में अपनी ‘भूमिका' को लेकर विपक्ष की आलोचना का सामना कर रहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने शुक्रवार को कहा कि विधायकों को हर दिन बोलने का पूरा अवसर दिया गया और सदन की गरिमा बनाए रखना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

अध्यक्ष का कार्य सदन की मर्यादा बनाए रखना होता है- ऋतु खंडूरी भूषण

ऋतु खंडूरी भूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, “अध्यक्ष का कार्य सदन की मर्यादा बनाए रखना होता है। जब अध्यक्ष खड़ा होता है तो यह एक संकेत होता है कि अन्य विधायकों को बैठ जाना चाहिए। उस दिन भी मैंने वही किया।” विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में कांग्रेस विधायकों को बोलने का मौका न देने के आरोप पर कहा कि विपक्ष के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप कांग्रेस विधायकों से पूछ सकते हैं और सदन के रिकॉर्ड भी देख सकते हैं। उन्हें हर दिन बोलने का पूरा अवसर दिया गया है। जिस दिन यह विवाद हुआ, उस दिन भी उन्होंने दो बार अपनी बात रखी।”

विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता को सदन से बाहर भेजे जाने के आरोप पर ये कहा

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने पूर्व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ‘असंसदीय टिप्पणी' पर आपत्ति व्यक्त करते हुए हंगामा किया था। विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप है कि बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने अग्रवाल की टिप्पणी के विरोध में अपनी बात रखनी चाही थी लेकिन उन्हें सदन से बाहर भेज दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु ने कांग्रेस नेता को सदन से बाहर भेजे जाने के आरोप पर कहा, “मैंने किसी को बाहर नहीं भेजा। उन्होंने पेपर फाड़े, मेरी तरफ उंगली उठाई और कहा कि अगर उन्हें नहीं बोलने दिया गया तो वह बाहर चले जाएंगे। मैंने सिर्फ इतना कहा कि यह उनकी इच्छा है।”

अग्रवाल की ‘असंसदीय टिप्पणी' को लेकर उन्हें पद से देना पड़ा इस्तीफा

आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व वित्त और संसदीय कार्यमंत्री अग्रवाल की ‘असंसदीय टिप्पणी' को लेकर विवाद पैदा हो गया था। जिसके बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कांग्रेस ने हालांकि अग्रवाल के इस्तीफे को ‘नाकाफी' बताया और मामले में ऋतु भूषण की भूमिका को ‘पक्षपातपूर्ण' करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News