उत्तराखंड में बड़ा हादसाः Highway पर बच्चों की स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 छात्र थे सवार; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:41 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां हाइवे पर बच्चों की स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में 14 बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है। जिनमें से 1 गंभीर घायल छात्र को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक अनियंत्रित होकर रोडवेज बस की टक्कर से स्कूल बस हादसे का शिकार हुई है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना यमुनोत्री हाईवे पर दोबाटा के समीप हुई है। जहां सड़क पर खड़ी स्कूल बस को पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मारी है। हादसे के दौरान बस में 30 छात्र सवार थे। घटना में करीब 14 बच्चे घायल हुए है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

वहीं, पुलिस ने रोडवेज बस चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की गई है। स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा बच्चों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News