उत्तराखंड में बड़ा हादसाः घर की छत पर आतिशबाजी चला रहा था युवक... अचानक आंख में आकर फटी, गंभीर घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 12:39 PM (IST)

चंपावतः जनपद चंपावत के टनकपुर में बड़ा हादसा हुआ है। जहां पटाखे चलाने के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूत्रों के मुताबिक युवक घर की छत पर आतिशबाजी चला रहा था। तभी पटाखा उसकी आंख में आकर फट गया। घटना में युवक की आंख बुरी तरह झुलस गई है। परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना टनकपुर में स्थित गांव मनिहार गोठ में हुई है। जहां मंगलवार को 20 वर्षीय समीर हुसैन की आंख में जलती आतिशबाजी घुसी है। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसकी आंख बुरी तरह झुलस गई। युवक की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उसे उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News