मशरूम प्लांट में बड़ा हादसाः अचानक रैक टूटा...कई मजदूर दबे;मौ/त..DM ने दिए घटना की जांच के आदेश
punjabkesari.in Friday, Jun 20, 2025 - 01:32 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में बाजपुर के केलाखेड़ा में स्थित मशरूम प्लांट में बड़ा हादसा हुआ। यहां मशरूम बैग रखे जाने वाला रैक अचानक टूट गया। हादसे में 13 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। जबकि एक मजदूर की मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया। सभी घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना केलाखेड़ा स्थित मशरूम प्लांट में हुई है। यहां रैक टूटने से काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए।हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने घायलों को बाजपुर और काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, प्लांट संचालक रवि नेहरा का काशीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बृहस्पतिवार की देर रात डीएम नितिन सिंह भदौरिया जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने हादसे में घायलों का हाल जाना। डीएम ने चिकित्सकों को घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी। यदि किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।