चमोली में भीषण हादसाः यूजेवीएनएल के ईई समेत 3 की दर्दनाक मौत ! 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार... बनी आग का गोला
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 08:38 AM (IST)
गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां देवखाल के समीप एक कार गहरी खाई में गिरने से आग का गोला बनी है। हादसे में यूजेवीएनएल के ईई, पत्नी और बेटे की मौत हुई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर हुई है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे। जिनमें से देहरादून में तैनात उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) के अधिशासी अभियंता (ईई), उनकी पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि घायल को उपचार के लिए गोपेश्वर में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुआ परिवार चमोली जिले की पोखरी तहसील के विशाल गांव का रहने वाला था।
मृतकों की पहचान यूजेवीएनएल के ईई अरविंद त्रिपाठी, पत्नी अनीता त्रिपाठी और छोटा बेटा अनंत स्वरूप त्रिपाठी के रूप में हुई हैं। जबकि घायल अंबुज त्रिपाठी, मृतक अरविंद त्रिपाठी का बड़ा पुत्र है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
