वैदिक मंत्रोपचार और कलश यात्रा के साथ मां नंदा सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ, स्कूली बच्चों ने निकाली आकर्षक झांकियां
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 03:24 PM (IST)
चंपावत: उत्तराखंड जनपद चंपावत के हृदय में बसे भगवान भोले नाथ के दिव्य दरबार बालेश्वर धाम पर्यटन और धार्मिक मान्यताओं को समेटे हुए है। वहीं इस धाम में वैदिक मंत्रोपचार और कलश यात्रा के साथ मां नंदा सुनंदा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है। इस महोत्सव का श्री गणेश उप जिलाधिकारी सौरव असवाल ने किया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक जिले के दूर दराज से पहुंचे तमाम श्रद्धालु इस महोत्सव के गवाह बने और अपने कुलदेवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं इस अवसर पर स्कूली बच्चों में झांकियां, कुमाऊनी परिधान रंगीली पिछोड़ी ओढ़कर सर पर कलश लिए महिलाएं और अवतरित होते देवी-देवताओं ने समूचे बाजार को भक्तिमय बना दिया। दरअसल, चंद राजाओं की कुलदेवी के रूप में पूजे जाने वाली मां नंदा सुनंदा का यह महोत्सव हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
बता दें कि 7 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में प्रत्येक दिन अलग अलग रूप में वैदिक मंत्रों से पूजन होता है। इसके अतिरिक्त आयोजन के दौरान रात्रि में विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किए जाएंगे।