केदारनाथ यात्रा 2025ः यातायात व्यवस्था को लेकर Action में पुलिस, कई वाहनों को किया जब्त
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 02:04 PM (IST)

रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग में आगामी केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस एक्शन मोड में दिखने लगी है, ताकि सड़को पर अनावश्यक वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति न बन सकें।
आपको बता दें कि पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रबोध कुमार घिल्डियाल के नेतृत्व में यातायात निरीक्षक श्याम लाल एंव पुलिस बलों द्वारा मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में अनावश्यक तरीके से खड़े वाहनों को हटाने की कार्यवाही की गई। जिनमें कई लावारिस वाहनों को क्रेन से उठाकर कोतवाली में जमा किया गया। जबकि सड़क व फुटपाथ पर दुकानदारों के सामान को भी हटवाया गया।
पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कहा कि 2 मई से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है। साथ ही कहा कि वर्तमान में जवाड़ी बाईपास पुल यातायात के लिए बंद है। ऐसे में रुद्रप्रयाग बाजार में अनावश्यक वाहन खड़े होने से जाम की स्थितियां बन रही है। इसके चलते पुलिस द्वारा लंबे समय से सड़कों पर खड़े खराब वाहनों को क्रेन से हटाया गया। इसके अलावा सभी व्यापारियों को भी अपने वाहनों को अनावश्यक रूप से फिलहाल बाजारों में न लाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जाम की स्थिति न बने।
वहीं, पूर्व सैनिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि पुलिस व प्रशासन द्वारा यह अच्छी पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग सड़को पर गलत तरीके से वाहन खड़े कर चले जाते हैं। साथ ही व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठानों का सामान फुटपाथ पर लगा देते है। जिससे आम जनता को परेशानी होती है। ऐसे में बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने सभी से पुलिस व प्रशासन का सहयोग कर रुद्रप्रयाग की सुंदर छवि बनाने की अपील भी की है।