Kanwar Yatra 2024: PM मोदी के हिंदुत्व से प्रभावित दो भाइयों की कांवड़ बनी चर्चा का विषय, हरिद्वार से अलग अंदाज में हुए रवाना
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 10:54 AM (IST)
हरिद्वारः कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव के नाम की कांवड़ लेने तो लाखों लोग धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ सनातनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिंदुत्व और देशहित के काम से इस कदर प्रभावित हैं कि प्रधानमंत्री की प्रतिमा को कंधे पर बैठाकर ही कांवड़ के रूप में लेकर जा रहे है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से पहुंचे कांवड़ियों का दल हरिद्वार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांवड़ लेकर रवाना हुआ।
बता दें कि कांवड़ियों के दल में दो भाइयों में से एक ने प्रधानमंत्री की प्रतिमा को कंधे पर बैठाया जबकि दूसरा भाई भगवान शंकर की प्रतिमा के साथ जल लेकर रवाना हुआ। मोदी समर्थक कांवड़िए का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के बाद ही उन्होंने मोदी के नाम की कांवड़ ले जाने की ठान ली थी। इसलिए यह कांवड़िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांवड़ बनाकर अपने कंधों पर ले जा रहे है।