हरिद्वारः कांवड़ियों ने पुलिस की मौजूदगी में डंडों से हमला कर ई-रिक्शा को तोड़ा, चालक को किया जख्मी

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 11:52 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कांवड़ियों ने कथित तौर पर पुलिस की मौजूदगी में डंडों से हमला कर एक ई-रिक्शा को तोड़ दिया और चालक को जख्मी कर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कांवड़ियों के इस समूह ने ई-रिक्शा चालक संजय कुमार और उसके वाहन पर इसलिए गुस्सा निकाला क्योंकि उसने उनमें से एक को टक्कर मार दी थी। हालांकि, इसमें कांवड़िए को कोई चोट नहीं आयी थी। इस संबंध में मंगलौर पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना मंगलवार अपराह्न दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लिब्बरहेड़ी क्षेत्र में एक मिल के पास हुई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि करीब 12 कांवड़ियों का यह समूह ई-रिक्शा चालक और उसके वाहन पर डंडों से हमला कर रहा है जबकि पुलिस के जवान उन्हें शांत करवाने का प्रयास कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News